Breaking News
IMG 20180620 WA0002

बाइक सहित 1.27 लाख रूपये लूट के आवेदन पर पुलिस जुटी जांच में

खगड़िया : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से हथियार बंद अपराधियों के द्वारा दिन-दहाड़े एक किसान से लाखों रूपये लूट लिये जाने की बड़ी खबर मिल रही है.इस संबंध में कटघरा दियारा निवासी अरूण कुमार चौधरी के द्वारा पुलिस को दिए गये आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की सुबह जब वे करीब 9 बजे झौआ बहियार दियारा से मक्के के व्यापारी से 1 लाख 27 हजार रूपये लेकर अपनी ग्लैमर मोटरसाइकिल से अपना गांव कटघरा वापस लौट रहे थे तो डोभ बहियार में सड़क पर अचानक हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया.IMG 20180606 WA0003वहीं हथियार का भय दिखाकर अपराधियों के द्वारा उनकी जेब से 1 लाख 27 हजार रूपये जबरदस्ती निकाल लेने की बातें कही गई है.साथ ही पीड़ित किसान ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मौके से अपराधी उनकी बी.आर. 34 सी.-7361 नंबर की बाइक भी लेकर फरार हो गए.जबकि अपराधियों के द्वारा लूटी गई बाइक की डिक्की में 10 किसानों का पासबुक भी होने की बातें कही गई है.साथ ही अपराधियों के द्वारा घटना की शिकायत पुलिस में करने पर हत्या कर देने की धमकी भी दिये जाने का जिक्र आवेदन में पीड़ित किसान के द्वारा किया गया है.IMG 20180619 WA0007आवेदन में गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के बजरंगी टोला के चार अपराधियों को पीड़ित किसान द्वारा पहचान लिए जाने का भी जिक्र किया गया है.जबकि दो अन्य को अज्ञात बताया गया है.बहरहाल मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में गोगरी थाना की पुलिस गहन छानबीन में जुटी हुई है.IMG 20180618 WA0011IMG 20180620 WA0003

यह भी पढें –ब्रेक फेल होने से सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त,एक घायल

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!