Breaking News

राकेश शास्त्री को मिली नई जिम्मेदारी, बनाये गए सगासा के प्रदेश सचिव




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) के प्रदेश कार्यकारिणी कमिटी की बैठक में संगठन का पुनर्गठन किया गया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर दिलीप कुमार शर्राफ, वरीय उपाध्यक्ष मोहम्मद के रूप में इजहारुल हक (सारण), उपाध्यक्ष के तौर पर शशि शेखर कुमार (मधुबनी) को जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि महासचिव के रूप में कृष्णा नंद सरस्वती (समस्तीपुर), वरीय महासचिव के तौर पर राकेश कुमार (पूर्णिया), सचिव के रूप में आचार्य राकेश कुमार शास्त्री (खगड़िया) को दायित्व दिया गया.

इसी तरह कार्यकारी सचिव की जिम्मेदारी अनुज कुमार सिंह (नवादा), संयुक्त सचिव धनंजय प्रभाकर (गोपालगंज), कार्यकारी संयुक्त सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव (पश्चिमी चंपारण), संगठन सचिव विकास चंद्र (मुजफ्फरपुर), कार्यकारी संगठन सचिव:मो साहिल (शिवहर), उपसचिव शादाब खान (सुपौल), कार्यकारी उपसचिव राकेश कुमार रजक (किशनगंज), कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम (पूर्वी चंपारण), उप कोषाध्यक्ष अनिल सिंह (सीतामढ़ी), वरीय प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार (मुजफ्फरपुर), कार्यकारी वरीय प्रवक्ता ध्रुव प्रसाद(पूर्वी चमपारण) एवं  मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सुजीत कुमार सिंह (वैशाली) को दी गई. 


सगासा प्रदेश कमिटी के नये पदाधिकारियों को संघ के संतोष आर्या, मधुसूदन कुमार , अभिनव कुमार, चन्दन कुमार, असद उल्लाह शाद, राकेश कुमार कुशवाहा, प्रीतम कुमार, अभिषेक कुमार भारती, तहिर हसन, रंजीत कुमार, राजीव रंजन, नीतीश कुमार दास, अशोक मरांडी, कुमार राम, गणित कुमार, विकास कुमार, सुरेश यादव, राकेश आनंद, सुनील कुमार पासवान, मनोज कुमार दास, आशीष कुमार, संजय सिंह, अभय कुमार, सुमन कुमार यादव आदि ने बधाई व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है.

Check Also

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

error: Content is protected !!