Breaking News

…तो संगठन की मजबूती के लिए यह है भाजपा का सुपर प्लान

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के चौथम प्रखंड इकाई की एक बैठक शनिवार को आदावारी मध्य विद्यालय में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता सुधीर यादव के द्वारा किया गया.मौके पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.इस क्रम में नमो एप्प को कार्यकर्ता,समर्थक व आमलोगों को डाउनलोड करना,मंडल स्तर के संगठन तथा मोर्चा पदाधिकारियों को शक्तिकेन्द्र आवंटित कराना,सदस्यता सूची का सत्यापन कर सदस्यता सूची अपडेट कराना,मंडल स्तर पर सभी बूथों का ABCD ग्रेडेशन करना, बूथों की जिम्मेदारी दिये जाने व हर बूथ पर 30 नए एसीएसटी सदस्यों का जोड़ने व अन्य समुदाय बनाने जैसे मामले पर चर्चाएं हुई.वहीं पर्चा व मिस्ड कॉल की व्यवस्था से 10 एससीएसटी EBC व 10 अन्य सदस्यों को जोड़ने सहित मतदान केन्द्रबार प्रभारी बनाना व बैठक का आयोजन,बूथ द्वारा छः कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने की व्यवस्था,वोटर लिस्ट का प्रभारी बनाना,संघ परिवार से नियमित सम्पर्क सुनिश्चित करना,क्षेत्र के मठ, मंदिर,आश्रम, लोक देवताओ के प्रमुखों,पुजारियों से संपर्क करना,प्रत्येक ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने जैसे मुद्दे पर भी चर्चाएं हुई.IMG 20180721 WA0007साथ ही हर बूथ पर 7 से 8 जीवंत सदस्य का चयन व पार्टी के हर कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया.वहीं बताया गया कि बूथ सदस्यों की सूची मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप नंबर के साथ प्रदेश कार्यालय को भेजना है.जिसके संकलन की भी बातें कही गई.साथ ही ग्रामीण उत्सवों के क्रियान्वयन में बूथ कमिटी की सक्रियता को बढ़ाना,क्षेत्र के सेल्फ हेल्प ग्रुप के 2 से 3 सदस्यों से सम्पर्क करना व सदस्य बनाना,हर बूथ के स्मार्ट फोन धारको की सूची तैयार करना,हर बूथ के पांच से दस बाइक धारक कार्यकर्ताओं की सूची बनाना,हर बूथ के पांच स्थानों पर कमल चिंह बनवाना,केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार करना एवं उनसे संपर्क करना,युवा क्लब एवं स्पोर्ट क्लब आदि से संपर्क कर उन्हें पार्टी व कार्यक्रम से जोड़ने जैसे बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर बल दिया गया.IMG 20180606 WA0003मौके पर पार्टी के चौथम प्रखंड प्रभारी सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा उर्फ लड्डू जी,रमाकांत रजक,अभय कुमार सिंह,बेलदौर विधानसभा विस्तारक शंकर जी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमिता देवी राय,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खान,रंजीत मालाकार,अश्विनी सिंह,कुंदन कुमार राय,शशि कुमार गुप्ता,प्रमोद राम,मुरलीधर सिंह,रबिन्द्र शर्मा,मिथिलेश कुमार गुप्ता,भवानी सिंह,विनोद कुमार साह,राकेश साह,पप्पू जी उपस्थित थे.IMG 20180718 WA0002

इसे भी पढें : …और सड़क हादसे में घायल काजल के लिए मसीहा बनकर आये बाबूलाल शौर्य

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!