Breaking News
IMG 20210919 WA0439

कार्यकर्ता को ईमानदारी से काम कर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत : बबलू मंडल



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :जनता दल यूनाइटेड का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती नगर इतमादी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष बिजली शर्मा के अध्यक्षता में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप चर्चा किया. इस क्रम में में उन्होंने बुजुर्ग, महिला, छात्र, नौजवानों को सरकार से मिलने वाली लाभ के बारे में विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, पंचायत प्रतिनिधियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बेटियों के भ्रूण हत्या पर रोक, जीविका, विधवा पुनर्विवाह अनुदान योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा उन्मूलन, महिला उद्यमी व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, कन्या विवाह योजना, सुकन्या योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, लड़कियों के लिए शिक्षा हेतु पोशाक व साइकिल योजना, मैट्रिक पास करने वाले ओबीसी छात्र छात्राओं को दस हजार रुपए का प्रथम प्रोत्साहन राशि देना, महिलाओं के हक और अधिकार के लिए बिहार में शराबबंदी कानून लाना, विधवा और वृद्धा पेंशन को सुलभ बनाना जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

वहीं जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि जिले में संगठन को और धारदार बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से काम करने की जरूरत है. जिसके लिए हर बूथ पर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण समूह तैयार कर पार्टी को और भी मजबूत करना होगा और कार्यकर्ताओं को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.

20210919 19173720210919 21044720210921 20582820210921 02190620210921 015221

कार्यकर्म में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, जिला महासचिव रामाशंकर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, विजय सिंह, बिजली शर्मा, मो जुबेर, किशोर मिस्त्री, मनोज राम, रंजित पटेल, पंकज पटेल, बाली मंडल, ललिता देवी, मंजू देवी सहित कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

IMG 20210829 225712 733

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!