Breaking News
IMG 20190107 WA0006

नशा मुक्त भारत द्वारा गंडक घाट पर चलाया गया सफाई अभियान





लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के राजाजान गंडक घाट पर सोमवार को नशा मुक्त भारत के बैनर तले साफ-सफाई अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया.

PhotoText 14Milan 2

साथ ही मौके पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया.इस क्रम में घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि भारत देश की सांस्कृतिक विरासत,अटल आस्था तथा देश के एक चौथाई से ज्यादा आबादी की आवश्यकताओं की प्राप्ति का आधार नदी ही है.लेकिन पिछले कुछ सालों से गंगा सहित अन्य नदियों की अविरल धारा पर प्रदूषण के कारण संकट आ गया है.इसलिए सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों को भी नदी घाट साफ-सफाई के लिए आगे आना होगा.

IMG 20190107 WA0007




वहीं नशा मुक्त भारत के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह संकट बढ़ते प्रदुषण के कारण आन पड़ी है और अब लोग जागरूक होकर नदी किनारे भी पौधा लगा रहे हैं.जबकि नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार ने कहा कि गंगा व अन्य नदियां हमारे जीविका का भी श्रोत रहा है.इसलिए नदी कि अविरल व निर्मल धारा को बचाने के लिए हमें आगे आना ही पड़ेगा.

1 CopyNiranjan

मौके पर स्वराज क्लव के नितिश यादव, ग्रामीण दिनेश यादव, उषा देवी, शुशीला देवी आदि मौजूद थीं

Check Also

IMG 20260122 172948

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

एसटीएफ और मानसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!