Breaking News

ABVP की मानसी इकाई भंग,नई इकाई का हुआ गठन




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मानसी नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया.इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मां सरस्वती व विवेकानंद के तैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित तथा पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक पप्पू अंबस्ट, जिला संपर्क प्रमुख संजीव, विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र गुप्ता,विश्वविद्यालय संयोजक भरत सिंह जोशी,विभाग संयोजक पप्पू पांडे ने संयुक्त रूप से किया.

वहीं नगर इकाई के विस्तार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरएसएस का छात्र इकाई है.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों के समस्याओं को सामने लाकर उसका निदान करता आ रहा है.जबकि संजीव कुमार ने बताया कि एबीवीपी विश्व का एकमात्र छात्र संगठन है जो पूरे विश्व में 44 देशों में छात्रों को नेतृत्व प्रदान कर रहा है.

मौके पर भरत सिंह जोशी ने पुरानी इकाई को भंग करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता केवल छात्रों को ही नहीं बल्कि वर्तमान परिस्थिति में देश को नेतृत्व प्रदान कर रहा है.वहीं मानसी इकाई के नलिन कुमार व राजा कुमार ने संघटन के लिए लगातार तीन वर्षों से कार्य कर रहे स्थानीय कार्यकर्ताओं से परिचय कराते हुए उनके कार्यों को छात्रों के बीच रखा.



मौके पर संगठन के स्थानीय इकाई को भंग करते हुए नई इकाई का गठन किया गया.इस क्रम में नगर अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार पटेल को,नगर उपाध्यक्ष के तौर पर अविनाश कुमार,मुरली कुमार व नलिन कुमार को मनोनीत किया गया.जबकि नगर मंत्री का दायित्व अनुराग कुमार को,नगर सह मंत्री का रोशन कुमार,अनिकेत कुमार अटल, रोहित कुमार,आनंद कुमार,शिवम कुमार व बंटी कुमार को सौंपा गया.वहीं कार्यालय मंत्री के रूप में पांडव कुमार, कार्यालय सह मंत्री के रूप में सोनू कुमार व राजा कुमार को कार्यभार दिया गया.साथ ही सत्र 2018-19 के लिए कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुनील कुमार को दी गई.

इसी कड़ी में परिषद के एनसीसी प्रमुख विक्की कुमार, खेल प्रमुख गोलू कुमार,खेल सह प्रमुख अंकुश कुमार, कला संस्कृति प्रमुख मोहम्मद इरशाद कुमार, कला संस्कृति सह प्रमुख रितिक कुमार को दायित्व प्रदान किया गया.वहीं विद्यार्थी परिषद के एसएफडी प्रमुख सनोज कुमार को,एसएफडी सह प्रमुख संजीव कुमार को बनाया गया.

जबकि सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में प्रशांत कुमार राजा व दीपक कुमार को कार्यभार सौंपा गया.मानसी नगर इकाई की कार्यकारिणी में अमन कुमार देव, अंकुश कुमार,गुलशन कुमार,घनश्याम कुमार, किशन कुमार,रंजीत कुमार, पियूष कुमार,अजीत कुमार, अनुज आनंद को जगह दिया गया.मौके पर रवीण कुमार,अमर कुमार,प्रशांत कुमार, मुनमुन कुमार,कुंदन कुमार,बिट्टू कुमार,संतोष कुमार,छोटू,अमर पाठक आदि उपस्थित थे.



Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!