Breaking News

अंडर 23 क्रिकेट : बिहार टीम में खगड़िया के हर्षित आनंद भी शामिल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के सदर प्रखंड के पटेल नगर वार्ड नंबर 19 निवासी युगल किशोर व संगीता देवी के पुत्र हर्षित आनंद का चयन अंडर 23 मेंस स्टेट ए टीम में किया गया है. वे 28 अक्टूबर से बंगलोर में आयोजित U-23 मेंस स्टेट ए ट्राफी में बिहार टीम का सदस्य होंगे. मिली जानकारी के अनुसार वे 25 अक्टूबर को पटना से बंगलौर के लिए रवाना हो गए हैं.

हर्षित आनंद जिले के लर्निंग क्रिकेट अकादमी कोशी कॉलेज में बीसीसीआई क्वालिफाइड कोच करमवीर कुमार के देख-रेख़ में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते हैं. प्रशिक्षक करमवीर कुमार ने बताया कि हर्षित आनंद इस से पूर्व अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी एवं वीनू मांकड ट्रॉफी में बिहार टीम का 2-2 बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्हें हेमन ट्रॉफी और ओपन ट्रायल चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज और विकेट कीपर के तौर पर अंडर 23 बिहार टीम के शामिल किया है.

इधर हर्षित आनंद के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, मोहम्मद साहब उद्दीन, कोशी कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर तौसीफ मैहसिन, संजय मांझी, रविश चंद्र बंटा, विक्रम सिंह, मनोज मोहनीश, तदर्थ कमिटी कन्वेनर विनोद कुमार, चेयरमैन बाबूलाल शौर्य, डॉक्टर विवेका नंद, डॉक्टर आनंद सौमित्र, विश्वजीत सहनी, रजनीश कुमार, रौशन राणा, कुणाल कुमार हर्षित आनंद आदि ने बधाई दी है.

Check Also

खगड़िया की सुलेखा का कबड्डी के नेशनल टीम में चयन, लगा बधाईयों का तांता

खगड़िया की सुलेखा का कबड्डी के नेशनल टीम में चयन, लगा बधाईयों का तांता

error: Content is protected !!