Breaking News

मां का हाथ छूटते ही चार वर्षीय बच्ची तेज धारा के साथ बही, मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : गंगा की तेज धारा में बहने से बुधवार की शाम एक चार साल की बच्ची की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने माता-पिता के साथ जीएन बांध से पैदल मुरादपुर जा रही थी. इसी दौरान मध्य विद्यालय मुरादपुर मैदान के पास कुछ वक्त के लिये मां का हाथ बच्ची से छूट गया और वो सड़क के उपर बह रही गंगा की तेज धारा में बह गई.




घटना के बाद बच्ची के परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा उसकी खोजबीन शुरू किया गया और घंटों मशक्कत के बाद बच्ची का शव को पानी से बरामद किया गया. वहीं बच्ची केे दर्दनाक मौत की खबर सुनकर सबकी आंखें नम हो गई. मृतका मुरादपुर निवासी कुणाल यादव की चार वर्षीय पुत्री वैष्णवी कुमारी बताई जा रही है.

इधर गुरुवार सुबह परबत्ता पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए शव को सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटना से मुरादपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना पर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह सहित ग्रामीणों ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.



Check Also

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

मामला दिल दा !! तीन बच्चों की मां घर से फरार

error: Content is protected !!