Breaking News

होली पर आयोजित होने वाला ‘फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन’ 20 को




लाइव खगड़िया : बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 43वें फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को स्थानीय आमंत्रण होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार डॉ.अरबिन्द कुमार वर्मा ने किया.मौके पर आगामी 20 मार्च को शहर के श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में महामूर्ख सम्मेलन के आयोजन पर सहमति प्रदान किया गया.साथ ही कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसमें साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों सहित नये-नये कलाकारों के समावेश पर बल दिया गया.




वहीं संगठन के संस्थापक अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में होगा. इस क्रम में प्रथम सत्र में लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम सहित रिकांर्डिंग डांस,कवि गोष्ठी आदि का आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे सत्र में एकांकी,नृत्य-संगीत, हास्य-परिहास,बाल कलाकारों का प्रतियोगिता सहित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण व महामूर्ख की उपाधी प्रदान की जायेगी.साथ ही उन्होंने स्मारिका प्रकाशित किये जाने की भी बातें कही.मौके पर सुरेश पोद्दार, नितिन कुमार, विवेक कुमार भगत, अविनाश कुमार मिश्रा,चन्द्रशेखर आजाद, विक्की कुमार, संजीव कुमार, ए.के.देव आदि ने भी कार्यक्रम की सफलता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया.


Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: