Breaking News

खगड़िया : शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन 5 से 7 मार्च तक

PhotoText 14




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2019 के लिए शस्त्रों का वार्षिक भौतिक सत्यापन की तारीख जिला दंडाधिकारी के द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. इस संबंध में जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने बताया है कि शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का भौतिक सत्यापन 5,6 एवं 7 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जायेगा. इस क्रम में बंदूक एवं राइफल का सत्यापन संबंधित थाना में किया जाना है. जबकि रिवाल्वर और पिस्टल का सत्यापन अनुमंडल कार्यालय में किया जाएगा.



वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि अनुज्ञप्तिधारी का अपने शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं शस्त्रों का वास्तविक भौतिक सत्यापन संबंधित थाना या अनुमंडल कार्यालय में निर्धारित समय अवधि में कराना अनिवार्य होगा और निर्धारित समय के उपरांत सत्यापन नहीं किया जाएगा.

Milan 2

साथ ही उन्होंने कहा है कि वैसे अनुज्ञप्तिधारी जिनके शस्त्र का ऑनलाइन प्रविष्टि नहीं हो पाया है,वे अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर निर्धारित अवधि से पूर्व जिला सामान्य शाखा से 18 अंकों का यूनिक नंबर अवश्य प्राप्त कर लें अन्यथा उनके शस्त्र अनुज्ञप्ति को निरस्त कर दिया जाएगा.

1 Copy



Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!