Breaking News
IMG 20190122 WA0009

कोशी साइंस क्लासेस ने भव्य समारोह में दी 12वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई




लाइव खगड़िया : कोशी साइंस क्लासेस के द्वारा 12वीं के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को स्थानीय राजकौशल रिजॉर्ट में धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजकुमार राज, लायंस क्लब सहरसा के चार्टर प्रेसिडेंट अजय कुमार सिंह, बिहार विकास मोर्चा के संयोजक सोनू तोमर , लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. मासूम , शिक्षिका रीणू कुमारी , कोशी साइंस क्लासेस के निदेशक मनीष कुमार सिंह , सह निदेशक राजीव कुमार चौहान , लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ज्योतिष कुमार , मोटीवेशनल स्पीकर शशि कुमार तिवारी , राजकौशल रिजॉर्ट के गोपाल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

IMG 20190122 WA00101 Copy

मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन के दौरान कहा कि खगड़िया जैसे पिछड़े जिले में IIT/MEDICAL की तैयारी के लिये कोशी साइंस क्लासेस जैसे संस्थान गौरव की बात है.अमीर घरानें के बच्चे कोटा व पटना जाकर IIT/MEDICAL की तैयारी पूरी कर लेते हैं लेकिन गरीब परिवार के बच्चों के लिए ऐसा संभव नहीं था.साथ ही गरीब मेधावी छात्र-छात्राएं अच्छी तैयारी के साथ 12वीं की परीक्षा भी नहीं दे पाते थे. ऐसे में कोशी साइंस क्लासेस गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक वरदान साबित होगा.

वहीं बच्चों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निदेशक मनीष कुमार सिंह और सह निदेशक राजीव कुमार चौहान ने कहा कि हमें आज से भी ज्यादा खुशी तब होगी जब इस संस्थान से IIT और MEDICAL किए हुए छात्र-छात्राओं का सम्मेलन जिले में आयोजित होगा.

PhotoText 14IMG 20190122 WA0011

कार्यक्रम के दौरान सुदूर गावों में शिक्षण कार्य कर रहे दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया.इसी क्रम में कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामचंद्र हजारी भी सम्मानित किये गये.जब गीत और नृत्य के क्षेत्र में जिले का नाम रौशन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया.

Milan 2IMG 20190122 WA0008

मौके पर कार्यक्रम में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह त्यागी , मोटीवेशनल स्पीकर सुजीत कुमार , श्रीराम स्कूल कॉमर्स के निदेशक नीरज कुमार, सह निदेशक सेतू सिंह, प्राईवेट स्कूल एसोशियेशन के उपाध्यक्ष रमशरण सहनी, लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ज्योतिष कुमार, बिहार विकाश मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष रंजन, जिला परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, प्रियदर्शना सिंह , पिंटू कुमार, शंकर तांती , किरण कुमारी, प्रतिनिधि अरविंद कुमार , अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश चंद्र विद्यार्थी , छात्र नेता रजनीकांत कुमार, बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ (मूल) के जिला सचिव अशोक यादव सहित कई संघीय पदाधिकारी व जिले के गणमान्य शिक्षाविद् उपस्थित थे.

Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!