Breaking News

सबल व सशक्त हिंदू से ही राष्ट्र सुरक्षित : संजय कृष्ण

लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के बजरंग दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड संयोजक केशव मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई.इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक संजय कृष्ण भी उपस्थित थे.

IMG 20181009 WA0227

मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय कृष्ण ने कहा कि सबल व सशक्त हिंदू से ही राष्ट्र सुरक्षित हो सकता है और बढ़ते आतंकवाद पर बजरंग दल ही विराम लगा सकता है. क्योंकि बजरंग दल सेवा सुरक्षा व संस्कार की भावना से विश्व में हिंदुओं को संस्कारित करने का काम कर रही है.जबकि बजरंग दल के जिला संयोजक नीलकमल दिवाकर ने कहा कि लोग बजरंग दल के बारे में अनाप-शनाप प्रचारित करते हैं.लेकिन प्राकृतिक आपदा हो या सामाजिक समरसता,सभी कार्यों में बजरंग दल के कार्यकर्ता तन,मन व धन से कार्य करते रहे हैं.वहीं दल के मूल मंत्र सेवा,सुरक्षा व संस्कार से प्रभावित होकर बेलदौर प्रखंड के पनसलवा ग्राम के मुखिया प्रतिनिधि भूषण सिंह अपने समर्थकों के साथ बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण किया.मौके पर नये सदस्यों को भगवा अधोवस्त्र एवं पुष्प माला से संगठन में स्वागत किया गया.

IMG 20181009 WA0226

बैठक में बजरंग दल के जिला सह संयोजक अभिनव उदित ,अनुमंडल संयोजक गौतम यादव ,नगर सह संयोजक अंजनी कुमार ,धर्म प्रसार के संजय वर्मा,गंगा समग्र के संयोजक बाबूलाल शौर्य, सह संयोजक विक्रम यादव,भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ,रंजन जी ,प्रदीप भगत ,चंदन कुमार, रूपेश कुमार, विष्णु देव चौधरी, मनकेश्वर पासवान ,विजय मिस्त्री ,जगदंबी सिंह ,विनय कुमार ,बालो सिंह, श्याम देव ,भूषण कुमार ,गिरीश कुमार, दिलीप यादव ,संजीव कुमार ,शंकर सिंह ,गोपाल ठाकुर, गौरव कुमार ,नीतीश कुमार, गांधी जी, रुदल तांती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IMG 20181009 WA0228

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!