Breaking News

इशारों ही इशारों में जाप के भावी प्रत्याशी की तरफ इशारा कर गये पप्पू

लाइव खगड़िया : “वैशाखी पर के नेता को चुनकर खगड़िया के विकास का सपना आखिर कब तक देखते रहेंगे ? एक बार जातिवाद-संप्रदायवाद से बाहर निकल कर अपने अधिकार,रोजगार व सम्मान के लिए खगड़िया के बेटा को अपना नेता बनाये.आपकी हर समस्या खुद व खुद दूर हो जाएगी.”

ये अल्फाज है जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव का…जिसे उन्होंने सोमवार को नगर भवन में आयोजित जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन दौरान कही.इसके साथ ही खगड़िया के उस बेटे के नाम पर बड़ी ही खामोशी से चर्चाएं शुरू हो गई.माना जा रहा है कि जाप सुप्रिमो ने इशारों ही इशारों में पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर गये हैं.वहीं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह ने कहा कि खगड़िया की धरती परिवर्तनकारियो की धरती रही है.जिस दिन एक बूथ ग्यारह यूथ बन जायेगा उस दिन खगड़िया जाप का हो जाएगा.

इसके पूर्व जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं संचालन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया.मौके पर जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव ने गुजरात में क्षेत्रवाद के नाम पर बिहारियों पर हो रहे अत्याचार की चर्चा करते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में बिहारियों पर हो रहे जुल्म को बंद नहीं करवाते हैं तो वो आर-पार की लड़ाई से भी नहीं चुकेंगे.वहीं उन्होंने बिहार के कानून व्यवस्था व विकास पर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज दूसरे प्रदेश में जहां सैकड़ों की संख्या में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज है.वहीं बिहार में दर्जन भर पर भी आफत है.दूसरी तरफ जहां इंजीनियरिंग कॉलेज हैं वहां पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं है.साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले के अस्पतालों में एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं पैथोलॉजी की व्यवस्था नहीं है.वहीं उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 49 वर्षो कई सरकारें आई व गई लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली.ऐसे में एक बार पप्पू यादव पर विश्वास कर देखें और यदि 5 महीना के अंदर बालू,शराब,भूमि,शिक्षा व स्वास्थ्य माफिया के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल नहीं कस सका तो राजनीत छोड़ दूंगा.

इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व नगर सभापति सह  जाप किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में 2019 का लोकसभा चुनाव जाप खगड़िया से लड़ेगी.जबकि युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि पप्पू यादव के कार्यकर्ता महज उनके समर्थक ही नहीं बल्कि उनका भाई एवं बेटे के समान है और वो जो संकल्प लेते है उसे पूरा कर ही दम लेते है.

सम्मेलन में जाप लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मोहम्मद एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राघवेंद्र कुशवाहा अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष वकील दास ,युवा परिषद के चक्रपाणि हिमांशु, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सहनी, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद , नगर पार्षद रणवीर कुमार, जाप किसान प्रकोष्ठ के महासचिव अनिरुद्ध जलान, जाप किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, युवा परिषद के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डु, एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, जाप किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव शिवराज यादव, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ,जन अधिकार पार्टी प्रदेश सचिव सुधांशु यादव  ,छात्र युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्य, जाप नेता कृष्ण कुमार, आमिर ख़ान, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, श्रीकांत पौद्दार, मनोज पासवान सहित बड़ी संख्या में जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!