Breaking News

BJP की बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की दी गई जानकारी

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चित्रगुप्तनगर के उत्सव पैलेस में शुक्रवार को लोकसभा की बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे.IMG 20180914 WA0018मौके पर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई. इस क्रम में बताया गया कि 15 सितम्बर को सभी मंडल की बैठक होनी है.जबकि 16 सितम्बर को काव्यांजली कार्यक्रम,17 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,18 से 25 सितम्बर तक सभी शक्ति केन्द्रों पर प्रकाश करना और इस दौरान बुथ कमेटी,त्रिशक्ति बल व पूर्व के बुथ कमेटी की समीक्षा करना शामिल है.साथ ही वहीं जानकारी दी गई कि इन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी सहित जिले व मंडल के पार्टी पदाधिकारी शिरकत करेंगे.IMG 20180914 WA0017मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी सुबोध कुशवाहा,लोकसभा विस्तारक प्रदुम्न श्रीवास्तव,लोकसभा पालक रामानुज चौधरी,अरूण शर्मा, संजीत साह,दिलीप सिंह,सुनील सिंह,सुमीता देवी,जितेन्द्र यादव,कुन्दन सिंह,राजताराम सिंह,गुड्डू हजारी,विजय यादव,विजेन्द्र यादव,राजेन्द्र मंडल,रामप्रवेश सिंह,बाबूलाल शौर्य आदि मौजूद थे.IMG 20180818 WA0025

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!