Breaking News

विभिन्न पंचायतों में युवा राजद के द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन

लाइव खगड़िया : संविधान दिवस पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के दूसरे चरण का आंदोलन के अंतिम दिन रविवार को युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में जिले के सदर प्रखंड के बछौता पंचायत के राबड़ी नगर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. जिसका अध्यक्षता जिला सचिव रंजीत दास और संचालन राजद नेता मनोज पासवान ने किया. उधर चौथम प्रखंड में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम का अध्यक्षता राजद नेता सुमित कुमार एवं संचालन विलास यादव ने किया.

मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के मार्गदर्शन में पूरे बिहार में दूसरे चरण के आंदोलन के तहत ग्राम चौपाल आयोजित किया गया. इस क्रम में खगड़िया जिला के सभी पंचायत एवं गांवों में भी ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया और आमलोगों को केंद्र सरकार के गलत नीति, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के बारे में बताया गया.


ग्राम चौपाल कार्यक्रम में मानसी नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, उपमुखिया रमाकांत दास, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, जिला सचिव लड्डू रजक, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे, युवा राजद के जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला सचिव अजीत तिवारी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष बरुण यादव, युवा राजद मानसी नगर अध्यक्ष रविश यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!