Breaking News

…और बिंदास अंदाज में डॉ.संजीव ने कर डाली गाने की सर्जरी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक चिकित्सक…एक राजनीतिज्ञ…एक सामाजसेवी…एक बिजनेस मैन…और अब गायकी भी…जानें डॉ.संजीव ने कितनी ही प्रतिभाओं को खुद के अंदर सहेज रखा है ? जिले के परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक आर.एन.सिंह के पुत्र सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजीव ने बिन्दास अंदाज में अपनी गायकी से गाने की सर्जरी भी कर ही डाली.IMG 20180824 WA0030मौका था भागलपुर में उनके नये प्रतिष्ठान होटल मैक्स इन के उद्धाटन के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का.जहां उन्होंने एक प्रसिद्ध गीत “छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा’ के बोल पर संगीत की शमां खुद जला गए.जिन्दगी को बिन्दास अंदाज में जीने वाले डॉ.संजीव का इसके पूर्व सोशल साइट पर विभिन्न आकर्षक परिधानों में कई तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर चुकी है.हलांकि जिन्दगी के एक मुकाम पर पहुंचकर अक्सर लोग सार्वजनिक मंचों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने से परहेज करते हैं.लेकिन डॉ.संजीव की यही सोच उन्हें औरों से अलग करती है.

सुन लें डॉ.संजीव की आवाज में गाने के कुछ अंश :

उल्लेखनीय है कि डॉ.संजीव का नाम आगामी चुनाव में परबत्ता विधान सभा क्षेत्र से जदयू के संभावी प्रत्याशी के तौर पर चर्चाओं में है.विगत बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में वे जदयू समर्थित महागठबंधन के उम्मीदवार भी रह चुके है.हलांकि उस चुनाव में उन्हें काफी कम मतों के अंतर से शिकस्त खानी पड़ी थी.जिसके उपरांत परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के राजनीतिक विरासत को खुद के कंधे पर लेने की् बातें चर्चाओं में रही है.गौरतलब है कि वे खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं.IMG 20180818 WA0025

Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!