Breaking News

मिल रहा है लोगों का भरपूर प्यार, स्नेह व आशीर्वाद : संदीप केडिया

लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के संसारपुर में रविवार को आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सेवा निवृत शिक्षक चन्द्रशेखर राय ने किया. मौके पर जदयू के जिला कोषाध्यक्ष व नगर परिषद् के अध्यक्ष पद के संभावी उम्मीदवार संदीप केडिया के प्रति स्थानीय लोगों ने समर्थन व्यक्त करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम का मंच संचालन जदयू के जिला महासचिव रामविलाश महतो ने किया.

इस अवसर पर संदीप केडिया के द्वारा सेवा निवृत सीओ सत्यनारायण पासवान, प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान, सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, उमेश राय एवं रमेश राय सहित पचास वरिष्ठ नागरिकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही ऊरा देवी, शैल देवी सहित सैकड़ों वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं को साड़ी भेंट कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.

वहीं दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि संदीप केडिया ने ठंढ़ के समय भी जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल,शॉल एवं साड़ी भेंट किया था और वे लगातार जरूरतमंदों की सहायता करते आ रहे हैं. मौके पर संदीप केडिया ने कहा कि गरीब व निःसहायों में नारायण बसते हैं और वे उनकी सेवा व सहायता कर सम्मान रूपी भक्ति कर रहे हैं. जिसके बदले उन्हें लोगों का भरपूर प्यार, स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है. जो नगर परिषद् अध्यक्ष पद के चुनाव में मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वे अध्यक्ष पद तक पहुंचते है तो खगड़िया नगर परिषद् क्षेत्र में विकास की गाथा स्वर्णाक्षरों में लिखी जाएगी. इस अवसर पर रामविलास महतो तथा पूर्व सीओ सत्यनारायण पासवान ने भी संदीप केडिया के समाजसेवा के क्षेत्र में किए गये कार्यों की सराहना करते हुए चुनाव में भरपूर समर्थन का भरोसा जताया.

मौके पर पूर्व सरपंच सुधा राय, वकील ठाकुर, सेवा निवृत्त शिक्षक नन्दकिशोर दास, त्रिभुवन केडिया, महेश शर्मा, सुशिल केडिया, अभिषेक केडिया, सुलेखा भारती आदि उपस्थित थे.

Check Also

महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने जदयू कार्यकर्ताओं का जत्था पटना रवाना

महिला प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने जदयू कार्यकर्ताओं का जत्था पटना रवाना

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: