Breaking News
PhotoText

सुपरफास्ट न्यूज में पढ लें फटाफट शुक्रवार की 10 छोटी-बड़ी खबरें

खगड़िया : बिहार प्रशासनिक सेवा के नंद किशोर साह होंगे जिले के नये डीपीओ.अबतक पूर्णिया में थे पदस्थापित.बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचनी जारी.

खगड़िया : गोगरी,परबत्ता,अलौली व बेलदौर के सीडीपीओ का तबादला.नीना सिंह को गोगरी व विनीता कुमारी को सदर सीडीपीओ पद पर पदस्थापना की अधिसूचना बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी.

खगड़िया : मुखिया संघ के अध्यक्ष ममता देवी के नेतृत्व में मुखिया कृष्णनंद यादव,अरविन्द यादव,इंदल राय,राकेश कुमार,डब्लू पासवान, नरेश सहनी,संजीव यादव,मख्खन साह,मो.मजहर,परमानंद सिंह,पप्पू मारकंडेय मिले डीएम से.मानसी बीडीओ द्वारा निर्गत एक पत्र की गई शिकायत.

खगड़िया/मुख्यालय : शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी.प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एजाज अहमद के नेतृत्व में चला अभियान.

खगड़िया/महेशखुंट : असाम रोड चौक के एनएच 31 पर खड़ी एक ट्रक में बाइक सवार ने गुरूवार की देर रात मारी टक्कर.भागलपुर जिले के खरीक निवासी बाइक सवार शंभू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत.

खगड़िया/चित्रगुप्तनगर : गुप्त सूचना के आधार पर चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में शराब के नशे में किया गया ठूठीमोहनपुर व सन्हौली के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार.

खगड़िया/गोगरी : शेरगढ निवासी स्वर्गीय ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के पुत्र विनय कुमार यादव बने राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव. राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामचन्द्र पूर्वे के निर्देश पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने किया मनोनीत.

खगड़िया/चौथम : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन करूआ मोड़ पर जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियान.

खगड़िया/बेलदौर : युवा शक्ति के प्रखंड इकाई का विस्तार. मुकेश कुमार शर्मा को बोबिल पंचायत अध्यक्ष, मो.सुल्तान को पंचायत उपाध्यक्ष, ललन साह व जनार्दन कुमार को पंचायत महासचिव,लाखो कुमार,भोला कुमार व श्यामसुन्दर कुमार को पंचायत सचिव एवं सतीश कुमार को बेलदौर प्रखंड का महासचिव, राजेश कुमार व रूदल कुमार को प्रखंड सचिव की जिम्मेदारी.

खगड़िया/मुख्यालय : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शनिवार को आयोजित की जाने वाली कार्यक्रम ‘एक विवाह ऐसा भी’ की तैयारी पूरी.शहर के रामदुलारी कथा भवन में 11 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह.मौके पर जिले के गणमान्य व्यक्ति रहेंगे उपस्थित.IMG 20180606 WA0003

Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!