Breaking News
IMG 20190911 WA0000

शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न,खिलाडियों का हैरतअंगेज प्रदर्शन




लाइव खगड़िया : जिले भर में मंगलवार को मुहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस क्रम में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकला गया. जबकि माड़र दक्षिणी पंचायत के रणखेत मैंदान में शहीद जगदेव नगर, सौहरी, मधुरा, रसौंक, सबलपुर, माड़र मोकामी, पुरबिया मुहल्ला, माड़र इस्लामाबाद, जलालनगर, मैंहसौरी, गौड़ाशक्ति, हरदासचक व रांको अखाड़ा के खिलाडियों के द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किया गया. वहीं मुहर्रम मेला का उद्घाटन खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव ने किया.

20190826 020348BannerMaker 16082019 180821

मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा है कि त्याग और बलिदान के इस त्योहार में रणवीर-पूनम साथ हैं और हर दुःख-सुख में वे साथी बनकर क्षेत्र में विकास का काम करते आये हैं. वहीं दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने मुहर्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन साहब सहित सभी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया.




मौके पर मनीष कुमार यादव, कुंदन कुमार यादव, इंजीनियर कयामुद्दीन, मोहम्मद वासिद अली, मोहम्मद मजहर अली मुखिया, मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद अबरारूल हक अकबर, अख्तर, मोहम्मद बच्चू, मोहम्मद वली, मोहम्मद चांद आलम, फारुख, शमीम, पप्पू , हारून, इमरान, जाफर आलम, माड़र के मुखिया मोहम्मद मेराज मुर्तजा, मोहम्मद नेहाल, फुरकान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद सोहेल अहमद, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद इसराइल आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!