Breaking News

राजस्थान की युवती कथित प्रेमी संग मिली परबत्ता में,युवक बेगूसराय का

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना के पास से एक ऑटो से मंगलवार को पुलिस के द्वारा एक युवक और युवती को हिरासत में लिए जाने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली कि परबत्ता थाना परिसर के आस-पास भीड़ जुट गई.वहीं चर्चाओं का बाजार गर्म रहा और साथ ही मामले को समझने की हर एक की उत्सुकता बनी रही.दरअसल ऑटो से हिरासत में ली गई युवती राजस्थान के भरतपुर जिला की थी.वहीं युवती के शादीशुदा होने की बातें बताई जा रही है.जो बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर के एक युवक के साथ वहां से फरार हो गई थी.मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती का पति राजस्थान के ही एक फैक्ट्री में साथ काम करते थे.जिसकी वजह से युवक का युवती के घर आना-जाना रहा था.इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई.जिसके बाद दोनों एक दिन राजस्थान से गायब हो गये.जिसके उपरांत युवती के पति द्वारा राजस्थान के स्थानीय थाना में युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.वहीं राजस्थान की पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की खोज में उनके परिजनों के साथ परबत्ता पहुंची थी.हलांकि राजस्थान की पुलिस स्थानीय थाना से संपर्क कर परबत्ता, तेमथा राका व मोजाहिदपुर गांव के कई घरों में युवती की तलाश किया.लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.इस बीच दोनों का मोबाइल भी बंद हो गया.संभावना व्यक्त की जा रही है कि शायद दोनों को राजस्थान पुलिस के परबत्ता पहुंचने की भनक लग चुकी थी.इस बीच दोनों अपना ठिकाना बदलते इससे पूर्व ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया.चर्चाएं है कि दोनों परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा राका गांव में युवक के एक रिश्तेदार के यहां छुपे हुए थे.वहीं युवती का उनके परिजनों के द्वारा पहचान कर ली गई है.जबकि मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि वरीय अधिकारियों से मिले निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!