लाइव खगड़िया : विश्वास ही रिश्ते को मजबूती देता है और यदि यह ही टूट जाये तो रिश्तों के बिखर जाने में वक्त नहीं लगता है. पति-पत्नी के रिश्ते बीच विश्वासघात हुआ है और पत्नी पर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगा है. घटना जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली पंचायत से सामने आया है. मामला मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक वार्ड नंबर 8 निवासी 22 वर्षीय मो. अमरुल बताया जाता है. घटना प्रकाश में आने के बाद मृतक की पत्नी को परिजन एवं ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस महिला से पूछताझ में जुटी हुई है
आरोप है कि मृतक की पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर अहले सुबह घर में ही अपने पति की सुनियोजित साजिश के तहत हत्या कर दी है. बताया जाता है कि पति पर प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया गया और फिर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद जब सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो युवक मृत पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महिला ग्राम कचहरी सरपंच के सामने आपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर कर देने का अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद मामले की जानकारी सरपंच ने बेलदौर पुलिस को दी. घटना के बाद प्रेमी के फरार हो जाने की खबर है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मामले पर बेलदौर के थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया है कि मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर शेष नामजदों के गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया जायेगा.
बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More
भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More
पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More