सड़क विकास का आईना,हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रयास : साम्बवीर
लाइव खगड़िया : “किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना और आईना सड़कें होती है और खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव क्षेत्र के हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है” उक्त बातें बुधवार को सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 13 लाख 44 हजार की लागत से बनने वाले नाला और सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर लोगों को संबंधित करते हुए युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने कही. जयनारायण सिंह के घर से स्व. नन्दन सिंह के घर तक पीसीसी सड़क एवं ढ़क्कनयुक्त नाला एवं सड़क किनारे भी ढ़क्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास के पश्चात वहीं एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंचायत समिति सदस्य कुमकुम देवी एवं मंच संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार ने किया.
मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बीर यादव ने कहा कि विधायक पूनम देवी यादव के अनुशंसा एवं सार्थक प्रयास व अनुशंसा से क्षेत्र में कई नये सड़कों का निर्माण हुआ है और कई जगहों पर निर्माण काम चल रहा है. साथ ही कई सड़कों के निर्माण के लिए तकनीकी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक पूनम के द्वारा पुल -पुलिया, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि जैसे क्षेत्रों में भी कार्य किये गये हैं.
इस अवसर पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव व विधायक पूनम देवी यादव ने जात-पात,ऊंच-नीच की राजनीति से अलग सिर्फ विकास की राजनीतिक की है. जिसका प्रतिफल रहा कि धरातल पर सर्वांगीण विकास की गंगोत्री बह रही है.
मौके पर विजय सिंह, कृष्णा कुमार, रितेश कुमार सिंह, प्रेम रंजन सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, पशुपति प्रसाद सिंह, कुन्दन कुमार यादव, गोपाल यादव, विपिन यादव , मिथिलेश कुमार, पीयूष कुमार ,पंकज कुमार व संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.