Categories: पसराहा

राजकीय पॉलिटेक्निक खगड़िया में ‘उमंग 2026’ का आगाज़, खेल और संस्कृति का संगम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पसराहा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक, खगड़िया के प्रांगण में चार दिवसीय खेल, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्सव “उमंग 2026” का भव्य शुभारंभ हुआ। 08 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी (गोगरी), सुश्री कृतिका मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई शुरुआत

​कार्यक्रम का आरंभ छात्रा आकृति सिंह द्वारा प्रस्तुत ‘गणेश वंदना’ से हुआ, जिसने पूरे परिसर को भक्तिमय और ऊर्जावान बना दिया। मुख्य अतिथि सुश्री कृतिका मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ अनुशासन और टीम वर्क सिखाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।

प्रतिभा निखारने के लिए विविध प्रतियोगिताएं

संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ पाठ्येत्तर गतिविधियाँ व्यक्तित्व निर्माण के लिए अनिवार्य हैं। उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली स्पर्धाओं को तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है:

  • आउटडोर खेल: क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, स्प्रिंट (100, 200, 400 मीटर), रिले रेस, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, लंबी कूद और ऊंची कूद।
  • इंडोर खेल: टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टग ऑफ वॉर।
  • सांस्कृतिक एवं साहित्यिक: निबंध लेखन, कहानी लेखन, डिबेट, एक्सटेंपर, क्विज़, पेंटिंग, गायन, पोस्टर मेकिंग और सामूहिक चर्चा (GD)।

​”इन प्रतियोगिताओं से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और खेल भावना का संचार होता है। यहाँ विजयी होने वाले खिलाड़ी प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

डॉ. संजीव कुमार, प्राचार्य

40% OFF ON AMAZON, CLICK HERE

गरिमामय उपस्थिति

इस महोत्सव के सफल आयोजन में “उमंग 2026” के समन्वयक डॉ. निहारिका कुमारी एवं श्री नीतिश कुमार की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सभी व्याख्याता, कर्मचारी समेत पंस पसराहा जय चंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, डॉ. दिनेश कुमार और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share
Manish Kumar Manish

LIVE KHAGARIA

Recent Posts

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More

12 hours ago

18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप

18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More

18 hours ago

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया… Read More

2 days ago

सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया फैसला

सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया… Read More

2 days ago