लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायती राज विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय को संचालित करने एवं आरटीपीएस केन्द्र खोलने को लेकर 15 अगस्त तक की अंतिम तिथि निर्धारित की है. पंचायतों में जनता को सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को मंगलवार को पत्र जारी कर दिया गया है. इधर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि सेवा बहाल करने के लिए सभी पंचायतों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले हर हाल में आरटीपीएस काउंटर का संचालन कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है और इस काउंटर से लोगों को सेवाएं निर्धारित समय में उपलब्ध होने से उन्हें प्रखंड जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
मामले पर पंचायती राज मंत्री ने बताया है कि पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि 12 अगस्त तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें. आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
इधर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने कहा है कि अब गरीब व मजदूरों को जाति, आवासीय, आय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था हर पंचायत में होने से लोगों को सुविधा मिलेगी.
25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार Read More
टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन Read More
बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में… Read More
भीषण ठंड के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों… Read More
पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार Read More