Site icon Live Khagaria

फेसबुक पर फेक पोस्ट डाली तो हो जायेंगे बेनकाब,लग जायेगा यह ठप्पा




लाइव खगड़िया : हाल के दिनों में सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने के कई मामले सामने आने के बाद सोशल मीडिया कंपनी द्वारा इसे रोकने लगातार कवायदें की जा रही है. साथ ही विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को ऐसे किसी मैसेज के प्रति अवेयर किया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ‘फारवर्ड मैसेज इंडोकेटर’ फीचर की शुरुआत किया था. जिसके तहत अब किसी भी यूजर को यह पता लगाने में आसानी हो रही है कि उसे मिला मैसेज भेजने वाले ने जेनरेट किया है या किसी और के मैसेज को फॉरवर्ड किया गया है.




दूसरी तरफ अब फेसबुक पर भी फेक न्यूज या अफवाह फैलने वाले भी फौरन एक्सपोज हो जायेंगे. यदि किसी यूजर ने गलती से भी यह गलती कर दी तो ना सिर्फ उनका पोस्ट हाइड हो जायेगा बल्कि उस पोस्ट को फेक न्यूज बताते हुए इस संदर्भ में मैसेज भी सार्वजनिक कर दिया जायेगा. जी हां…फेसबुक पर फेक न्यूज की बढती संख्या और शेयरिंग पर लगाम लगाने व सच्ची खबरों को और ज्यादा वायरल बनाने के इरादे से न्यूज फीड रियल टाइम सर्वे कर रहा है. इसके लिए ‘फैक्ट चेक’ की एक टीम बनायी गई है. यदि फेसबुक पर की कोई पोस्ट भ्रामक व अफवाह फैलाने वाली पाई गई तो ‘फैक्ट चेक टीम’ उस पोस्ट को साबित कर देगी फेक और साथ ही इस संदर्भ की मैसेज को सार्वजनिक कर देगी. जिसके बाद पोस्ट डालने वाले बेनकाब हो जायेंगे.


Exit mobile version