Site icon Live Khagaria

गोगरी-नारायणपुर तटबंध का लिया गया जायजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले का गोगरी-नारायणपुर तटबंध का बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासनिक जायजा लिया गया. इस क्रम में नयागांव रिंग बांध, तेमथा करारी जमींदारी बांध, लगार जमीनदारी बांध व अकहा खजरैठा रिग बांध का गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, अवर प्रमंडल पदाधिकारी (बाढ़ नियंत्रण विभाग प्रमंडल 1) रेणुका चौधरी ने निरीक्षण किया. मौके पर कनीय अभियंता नागेन्द्र कुमार, बसंत कुमार, विजय कुमार, विश्व मोहन कुमार सिन्हा मौजूद थे.

वहीं एसडीओ ने बताया कि गोगरी-नारायणपुर तटबंध के चिन्हित जगहों पर प्रोटेक्शन वॉल, जिओ बेग एवं गेबियन से मजबूत किया जा रहा है. साथ ही पक्का डावेल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कार्य लगभग अंतिम चरण में है. जबकि जमींदारी बांध पर जहां-जहां रेन कट हुआ है वहां चिन्हित किया गया है. वहीं कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि उक्त स्थान को मजबूत किया जाए तथा रेन कट पर पैनी नजर बनाए रखें. मौके पर बताया गया कि गोगरी-नारायणपुर तटबंध पर चौकसी बरतने के लिए जल संसाधन विभाग जगह -जगह पर टीम गठित करेगी. जो तटबंध पर पैनी नजर बनाए रखेंगे. साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए कुछ मजदूरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा.

Exit mobile version