Site icon Live Khagaria

बच्चों को सिखाया गया योग, योग की महत्ता पर भी डाला गया प्रकाश




लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के द्वारा बुधवार को मानसी के खुटिया पंचायत स्थित प्रधान में योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में सुबह के छह बजे स्थानीय छोटे-छोटे बच्चों को योग सिखाया गया. वहीं बच्चों के बीच योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया.

मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ व मन तरोताजा होता है. योग कार्य क्षमता मे वृद्धि व पढ़ाई में एकाग्रता लाने में भी सहयोग करता है.




योगा कार्यक्रम में नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत, कोमल कुमारी सहित साक्षी कुमारी, पुष्पा कुमारी, आनंद कुमार, रामू कुमार, अभिमन्यु कुमार, अंकिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, करीना कुमारी, करिश्मा कुमारी, जुली कुमारी आदि नै भाग लिया. वहीं बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा कार्यक्रम लगातार पांच  दिनों तक चलता रहेगा.


Exit mobile version