Breaking News

एग्जिट पोल : दोनों ही गठबंधन को दे गया है मुस्कुराकर सांसें थाम लेने का मौका




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के बाद विभिन्न चैनलों का आ रही एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. बात यदि बिहार की करें तो सभी बैनर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां एनडीए ने महागठबंधन को पीछे छोड़ दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई के एग्जिट पोल में बिहार में एनडीए को 38-40 व महागठबंधन को 0-2, रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 33 व महागठबंधन को 7, टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में एनडीए को 30 व महागठबंधन को 10, एबीपी न्यूज-नेल्सन के एग्जिट पोल में एनडीए को 34 व महागठबंधन को 6, जी बिहार झारखंड के एग्जिट पोल में एनडीए को 27 व महागठबंधन को 13, न्यूज 18-आईपीएसओ के एग्जिट पोल में एनडीए 34-36 को व महागठबंधन को 4-6, कशिश न्यूज-एवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 23 व महागठबंधन को 17 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त किया गया है.




इनमें से अधिकांश एग्जिट पोल में खगड़िया संसदीय सीट से एनडीए समर्थित लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर के जीत की संभावना व्यक्त की है. जबकि कशिश न्यूज-एवीसी के एग्जिट पोल में महागठबंधन समर्थित वीआईपी के मुकेश सहनी की जीत का आंकलन किया है. बहरहाल खगड़िया संसदीय सीट पर किसका एग्जिट पोल सटीक रहता है इसका पता तो 23 मई को होने वाले मतगणना के बाद ही सामने आयेगा. लेकिन फिलहाल इन एग्जिट पोल ने दोनों ही प्रमुख गठबंधन के प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों को मुस्कुरा कर अपनी-अपनी सांसे थाम लेने का मौका जरूर दे गया है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!