Breaking News

वर्षों इंतजार के बाद अब जवाहर नवोदय विद्यालय के बहुरेंगे दिन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : 25 वर्षों से PWD के परित्यक्त भवन में चल रहे जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत सोनवर्षा घाट स्थित नवोदय विद्यालय का दिन फिरने वाला है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना होने के बाद डुमरी पुल के निर्माण कार्य के लिए 1984-85 में निर्मित सोनवर्षा घाट स्थित 7.8 एकड़ जमीन में बने अस्थायी भवन में नवोदय विद्यालय का संचालन किया जाने लगा. गौरतलब है कि पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यह भवन खाली था. इस बीच विद्यालय को अपना जमीन नहीं होने और एक जर्जर भवन में स्कूल के संचालन को लेकर नवोदय विद्यालय समिति कि यह बातें भी सामने आने लगी थी कि यदि विद्यालय को भवन निर्माण के लिए जमीन शीघ्र नहीं मिला तो स्कूल को दूसरे जिले में भी स्थानांतरित किया जा सकता है. जिससे जिले में विद्यालय के संचालन पर संकट के बादल छाने लगे थे.




लेकिन अब जो खबर मिल रही है वह राहत देने वाली है और विद्यालय को जमीन हस्तानान्तरण की एक बड़ी बाधा दूर हो गया है. पथ निर्माण विभाग के खगड़िया पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने सोनवर्षा घाट के 7.8 एकड़ जमीन को निःशुल्क जवाहर नवोदय विद्यालय को हस्तानान्तरण  के लिए  विभाग को एनओसी दे दिया है. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग ने डुमरी पुल के निर्माण के समय आवास एवं गोदाम के निमित भू-अर्जन वाद संख्या 04/84-85 से कुल 7.8 एकड़ भूमि अर्जित किया था और बीपी मंडल सेतु के बन जाने से वर्तमान में पथ निर्माण विभाग को उक्त अर्जित भूमि की उपयोगिता नहीं रही. ऐसे में जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए PWD के उक्त चिन्हित भूमि को नि:शुल्क हस्तांतरित करने के लिए विभाग से अनुरोध किया था. जिसके आलोक में पथ निर्माण विभाग के खगड़िया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अनापत्ति पत्र बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव को सौंप दिया है. हालांकि जमीन का हस्तानान्तरण प्रधान सचिव के स्तर से होना है. जबकि भूमि हस्तानान्तरण की प्रक्रिया के उपरांत नवोदय विद्यालय समिति द्वारा भवन का निर्माण किया जाना है. जिसके उपरांत जिले के छात्र-छात्राओं के लिए कई अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी. जिसमें सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी से लेकर इंटर पढ़ाई सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाएं शामिल है.


Check Also

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की नई प्रबंध समिति ने संभाला कार्यभार

error: Content is protected !!