Breaking News

CBSE 10th Result : सनोज बने जिला टॉपर, रोहित व हिमांशु सेकेंड टॉपर




लाइव खगड़िया : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का सोमवार को जारी रिजल्ट के अनुसार जिले के परबत्ता स्थित पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल के छात्र सनोज मिश्रा जिला टॉपर रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जिसमें एक खास बात यह भी रही है कि सनोज मिश्रा को सभी विषयों में 98 प्रतिशत अंक मिला है. जो उनकी हर विषय में अच्छी पकड़ को भी इंगित करता है.

सनोज मिश्रा




दूसरी तरफ जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र हिमांशु कुमार एवं उसी विद्यालय के छात्र रोहित कुमार 97.6 – 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर रहे हैं. जबकि जिले में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रोज बड एकेडमी की छात्रा अंजली कुमारी एवं नवोदय विद्यालय की छात्रा संगम कुमारी रही हैं. दोनों ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में जिले के केन्द्रीय विद्यालय, एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल, डीएवी महेशखुंट, न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल, डीपीएस महेशखुंट, परबत्ता के संत मेरी स्कूल आदि का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. बात यदि स्कूल टॉपर की करें तो केन्द्रीय विद्यालय की दीपा कुमारी 96 प्रतिशत, एसएल डीएवी के मयंक कुमार 96.6 फीसदी, न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के अंकुश कुमार सुल्तानिया 96.2 प्रतिशत, पीएल शिक्षा निकतन के सुमन कुमार 96 फीसदी, डीपीएस महेशखुंट के आयुष कुमार 94 प्रतिशत, डीएवी महेशखुंट के श्रृष्टि प्रिया 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने-अपने स्कूल के टॉपर बने हैं.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!