Breaking News

खगड़िया में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 59.22 परसेंट वोटिंग




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खगड़िया संसदीय सीट पर मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.इस दौरान जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी सहित अन्य वरीय अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे.लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.22 प्रतिशत मतदान की खबरें हैं.हलांकि शाम 6 बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी थी.परबत्ता प्रखंड के सलारपुर गांव के मतदाता मतदान केन्द्र बदले जाने की वजह से वोट का बहिष्कार कर दिया था.लेकिन वहां दोपहर बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और उस केन्द्र पर शाम तक मतदान चलता रहा.

दूसरी तरफ ईवीएम में गड़बड़ी के कारण कई मतदान केन्द्रों पर मतदान में व्यवधान पड़ा. जिसकी वजह से वहां मतदान की प्रक्रिया देर से शुरू हुआ.मतदान के दौरान बूथ के आसपास अनाधिकृत रूप से मंडरा रहे 37 लोगों को हिरासत में लिया गया.साथ ही 45 वाहनों को जब्त किये जाने की खबरें हैं.




बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के तौफिर गढ़िया के मतदाताओं द्वारा सड़क निर्माण की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया गया.इसी तरह परबत्ता विधान सभा क्षेत्र के इंदिरा नगर,धनखेता के मतदाताओं ने भी सड़क की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया.

उधर डीआईजी मनु महाराज भी जिला के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जायजा लेते रहे.इस क्रम में उन्होंने परबत्ता विधानसभा के पिंक बूथ पर बच्चों को चाकलेट दिया.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!