Breaking News

नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई, विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




लाइव खगड़िया : चेती नवरात्र के दशमी के दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्थापना मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी.इस क्रम में शहर के राजेंद्र चौक पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को श्री श्री 108 वसंती चेती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बूढ़ी गंडक के सीढ़ी घाट में विसर्जित किया गया.

इसके पूर्व प्रतिमा जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया.विसर्जन के दौरान युवा वर्ग ढोल की थाप पर नाचते-गाते रहे.साथ ही मां दुर्गा की जयकारा लगाते हुए अबीर-गुलाल उड़ाये.विसर्जन के क्रम में समिति के अध्यक्ष कमल कुमार, वकील यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार प्रिंस सक्रिय रहे.




साथ ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैद दिखे.प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु उपस्थित थे.इस दौरान शहर का वातावरण भक्तिमय बना रहा.वहीं पूजा समिति के द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया.साथ ही नगर के व्यवसायियों के द्वारा विसर्जन जुलूस में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह शर्बत व फल की व्यवस्था की व्यवस्था की गई थी.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!