Breaking News

आपदा कोष से घायलों के बीच 4300 रूपये का चेक वितरण की प्रक्रिया शुरू




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड में आंधी-बारिश व ओलावृष्टि से मंगलवार को हुई भारी तबाही के बाद आपदा में घायल हुए लोगों के बीच आपदा विभाग द्वारा आपदा राहत कोष से चार हजार तीन सौ रूपये राशि का चेक वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

 

इस क्रम में परबत्ता अस्पताल में एडीएम शत्रुंजय मिश्र के द्वारा घायलों को चेक प्रदान किया गया. मौके पर गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल, परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार , परबत्ता अंचलाधिकारी  चन्द्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे.




वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि इस प्रकृति आपदा में लगभग दो सौ लोग घायल हुए हैं.बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को चिकित्सकों ने गोगरी एवं सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.जिसकी संख्या लगभग 20 बताई जा रही है.

इसके पूर्व घायलों का हाल जानने के लिए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ  के उपाध्यक्ष डॉ. संजीब कुमार भी परबत्ता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर नियमों के तहत घायलों को सहायता प्रदान करने की बातें कही.


Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!