Breaking News

नागेन्द्र त्यागी भी चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल,तीन को दाखिल करेंगे पर्चा




लाइव खगड़िया : जाप के जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई.मौके पर लोकसभा चुनाव में पार्टी का समर्थन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्ण नंदन यादव एवं संचालन युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खगड़िया संसदीय सीट पर कई हेलीकॉप्टर उम्मीदवार नजर आ रहा है.ऐसे उम्मीदवार स्थानीय लोगों की ना तो आवाज साबित हो सकता है और ना ही वे यहां के लोगों को चुनाव जीतने के बाद दर्शन ही देंगे. इस हालात में खगड़िया को एक मजबूत विकल्प की जरूरत आन पड़ी है.जिसे देखते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी को चुनावी मैदानी में उतारने का निर्णय लिया गया है.साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी उम्मीदवारी पार्टी प्रत्याशी के तौर भी हो सकती है या फिर वे निर्दलीय भी मैदान में हो सकते हैं.




जबकि जाप के जिलाध्यक्ष कृष्ण नंदन यादव ने कहा कि जब राजनीतिक धर्म ही कलंकित हो रहा हो तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में आकर मतदाताओं को एक बेहतर विकल्प दिया जा सकता है.साथ ही उन्होंने त्यागी द्वारा 3 अप्रैल को नामांकन का पर्चा भरने की बात कही.

मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, जाप के प्रदेश महासचिव अजय चौरसिया,प्रदेश सचिव सुधांशु यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव शिवराज यादव, जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार,बेलदौर प्रमुख विकास पासवान, किशोर दास, छात्र परिषद के अध्यक्ष सुमित कुमार, रोशन कुमार, डेजी देवी, अमित भास्कर, मृत्युंजय यादव, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील चौरसिया,विजय पटेल, जय शंकर सुमन,तरुण ठाकुर, मोहन चौधरी, मनोज पासवान, विक्की आर्य, शैलेंद्र पासवान, निलेश कुमार, आमिर खान, नसीम उर्फ लंबू, श्रीकांत पोद्दार, आलम राही, मनीष कुमार, मृत्युंजय कुमार,  रविकांत चौरसिया, अमृत राज, विकी कुमार, मोहम्मद सुल्तान आलम, सरबजीत पांडे, चंदन पासवान, मोहम्मद सरवर आलम, आलम राही, पप्पू यादव, रवीश कुमार, कृष्ण देव प्रसाद गुप्ता, मुकेश सदा आदि उपस्थित थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!