Breaking News

मुकेश सहनी महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर खगड़िया से ठोक सकते ताल




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया ससदीय सीट के लिए नामांकन की शुरुआत गुरूवार से होनी है.लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की अबतक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.जिससे कार्यकर्ता के बीच भी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.इस बीच महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग व उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन किया जाता रहा.लेकिन खगड़िया सहित कई अन्य सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर संसय की स्थिति बनी रही.हलांकि इस बीच यह सीट सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी को जाने की चर्चाएं बनी रही.साथ ही काफी दिनों से चुनाव की तैयारियों में व्यस्त रही कृष्णा कुमारी यादव ने राजद से अपना नाता तोड़ लिया है.विगत लोकसभा चुनाव में वो राजद की टिकट पर मैदान में थी और इस बार भी उनका नाम राजद से टिकट की रेस में आगे था.लेकिन गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बनते-बिगड़ते समीकरण ने बीच कृष्णा कुमारी यादव ने अपनी राहे जुदा कर ली है और उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में कूदने की संभावनाओं का ऐलान कर दिया है.




अब वीआईपी से उम्मीदवारी को लेकर पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी का नाम सामने आ रहा है.बताया जा रहा है कि दरभंगा सीट के लिए अड़े मुकेश सहनी ना-नुकुर के बाद खगड़िया से चुनाव लड़ने को तैयार हो गये हैं.साथ ही संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे दो अप्रैल को यहां से अपना नामांकन कर सकते हैं.लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम की अधिकारिक घोषणा नहीं होने से कार्यकर्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति भी है.दूसरी तरफ एनडीए लोजपा के निवर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर अपना दांव लगा चुकी है.उधर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी का भी निर्दलीय मैदान में उतरने की बातें कही जा रही है और जाप जिला इकाई ने उनकी उम्मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!