Breaking News

चौथम : कोसी के कटाव से किसानों के बीच मचा है कोहराम




लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत सरसावा पंचायत के किसानों के बीच कोसी नदी के कटाव से कोहराम मचा हुआ है.बताया जाता है कि अबतक दर्जनों किसानों के लगभग 300 बीघा जमीन में लगे मकई और गेहूं की फसल कोसी में समा चुकी है.साथ ही कहा जा रहा है कि पिछले साल धमारा श्रीनगर पीएमजीएसवाई सड़क मार्ग भी कटने के कगार पर था.स्थानीय लोगों की यदि माने तो सड़क के किनारे 11000 वाला बिजली के तार लगा पोल व नदी के बीच की दूरी मात्र 20 से 25 फीट रह गई है और कटाव की स्थिति बनी रही तो बिजली का पोल भी कोसी नदी में समा सकता है.

दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलते ही कटाव स्थल पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य मिथिलेश यादव पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.साथ ही उन्होंने प्रशासन से कटाव रोकने के लिए अविलंब पहल करने की मांग उठाई है.




वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सचिंद्र यादव, जय कृष्ण यादव, शिवभक्ता अरुण यादव, जवाहर यादव, नवीन पासवान आदि ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन को सूचना दी गई थी.लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया.जबकि जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव के द्वारा बताया गया कि यदि लोगों के आवेदन पर पूर्व में कार्रवाई की जाती तो आज दर्जनों किसानों की फसलें बर्बाद नहीं होती.साथ ही उन्होंने कटाव से सड़क को भी खतरा बताते हुए कहा है कि पोल के कटाव की चपेट में आने से विद्युत सेवा भी प्रभावित हो सकता है.ऐसे में उन्होंने कटाव रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की गुहार प्रशासन से लगाई है.


Check Also

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

एक झपकी लगी और उजड़ गई दुनिया, किसी घर का बुझा चिराग तो किसी का उजड़ा सुहाग

error: Content is protected !!