Breaking News

बुराइयों को त्याग कर पवित्र मन,कर्म व वचन से जीवन में आ सकता बदलाव




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अन्तर्गत नाट्यकला मंच सह सामुदायिक भवन नन्हकू मंडल टोला के प्रांगण में गत 15 मार्च से चल रहे 6 दिवसीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का बुधवार को समापन हो गया.महायज्ञ प्रारंभ से पूर्व भूमि पूजन विधि को पुरा किया गया.वहीं 251 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश में गंगा जल भरने के क्रम में गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.

महायज्ञ में शान्ति कुंज हरिद्वार से आये राम तपस्या यादव प्रवचन के दौरान अपने मधुरभाष्य कथा वाचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.वहीं उन्होंने प्रवचन में सामाजिक व पारिवारिक कुरीतियों,नशा सेवन,दहेज प्रथा,मांस-मदिरा सेवन,अत्याचार,भ्रष्टाचार, कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधिक कृत्यों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इन बुराइयों को त्याग कर पवित्र मन,कर्म व वचन से गायत्री महामंत्र का उच्चारण से मानव समाज के जीवन में खुशियां भरी बदलाव आ सकता है.साथ ही उन्होंने समाज सुधारक ज्ञान और भक्ति से संबंधित कथाओं को बड़े हीं सरलता के साथ प्रस्तुत कर श्रोताओं को ज्ञान-भक्ति के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया.




वहीं बताया जाता है कि यज्ञ का आयोजन  नन्हकू मंडल टोला निवासियों के सहयोग से संभव हो पाया.इस दौरान प्रातः योगाभ्यास भी कराया जा रहा था.मौके पर गायत्री शक्ति पीठ,खगड़िया की महिला मंडली के अलावे पूर्व मुखिया प्रोफेसर तरूण प्रसाद,कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ,राकेश पासवान शास्त्री,स्थानीय मुखिया मक्खन साह,वीरप्रकाश यादव,सुमन कुमार यादव,कपिलदेव प्रसाद यादव, रघुवंश यादव,राणा यादव,औतार यादव,अशोक यादव,विक्रांत विष्णु,प्रेम कुमार रंजन,संजय कुमार अधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव,भूपनारायण पोद्दार,राहुल,आदि उपस्थित थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!