Breaking News

खगड़िया : महागठबंधन में संभावना राजद कोटे की,सीट शेयरिंग पर मंथन जारी




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का ऐलान हो चुका है और बिहार में महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही भ्रम की स्थिति भी अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाली है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बीच दिल्ली में मंथन का दौर जारी है और बातचीत अंतिम दौर में है.बताया जा रहा है कि दो-चार दिनों में महागठबंधन के सीटों पर समझौते का ऐलान हो सकता है.इन सब के बीच सीटों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और मीडिया रिपोर्ट सहित सूत्रों पर यदि विश्वास करें तो महागठबंधन के घटक दलों में खगड़िया संसदीय सीट राजद के कोटे में जाता हुआ प्रतित हो रहा है.हलांकि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बुधवार की दिल्ली में हुई बैठक में भी सीट व उम्मीदवार फाइनल नहीं हो सका है.लेकिन माना जा रहा है कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच लगभग सहमति बन चुकी है.अनौपचारिक तौर पर मीडिया में आ रही बातों पर यदि विश्वास करें तो खगड़िया संसदीय सीट राजद कोटे में जाता हुआ प्रतीत हो रहा है और यहां से 2014 के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रही राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव का एक बार फिर उम्मीदवार होने की संभावना प्रबल बताया जा रहा है.




उल्लेखनीय है कि बनते-बिगड़ते राजनीतिक हालात के बीच महागठबंधन में खगड़िया सीट राजद कोटे में बरकरार रहने पर कई तरह की चर्चाएं थी.साथ ही महागठबंधन के अन्य घटक दल के कुछ स्थानीय नेताओं की नजर भी इस सीट से उम्मीदवारी पर लगी हुई थी.इतना ही नहीं खगड़िया संसदीय सीट पर राजद की दावेदारी को लेकर संसय की स्थिति अंतिम वक्त तक बना रहा है.गौरतलब है कि दरभंगा सीट को लेकर महागठबंधन के दो घटक दल कांग्रेस व वीआईपी के बीच जिच के बीच चर्चाएं तो सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी का खगड़िया से उम्मीदवारी तक पहुंच गई थी.लेकिन अब चर्चाएं है कि मुजफ्फरपुर सीट को लेकर वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी की सहमति लगभग बन चुकी है.जो खगड़िया सीट को राजद कोटे में जाने की संभावनाओं को बल प्रदान कर गया है.बहरहाल अगले दो-चार दिनों में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान व प्रत्याशियों के नाम की घोषणाओं के साथ ऐसे तमाम चर्चाओं पर स्वतः विराम लग जायेगा.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!