Breaking News

संकल्प रैली में बस व ट्रेन से जाने की तैयारी, NDA नेताओं ने झोंकी ताकत




लाइव खगड़िया :  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक बैठक सोमवार को स्थानीय उत्सव पैलेस में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार शर्मा ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित थे.मौके पर आगामी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान आयोजित होने वाले संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.वहीं अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने और संकल्प रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया.




वहीं सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपनी पूरी ताकत लगा कर एनडीए के इस संकल्प रैली को सफल बनाकर देश को फिर से मजबूत नेतृत्व देना है.साथ ही उन्होंने कहा कि पटना जाने के लिए ट्रेन की भी व्यवस्था की गई है.जो महेशखुंट, गौछारी तथा खगड़िया स्टेशन पर रुकेगी.साथ ही रैली समाप्त होने के बाद ट्रेन लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक छोड़ देगी.जबकि लोगों की सुविधा के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है.

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मासूम, खगड़िया लोकसभा प्रभारी अरविंद शर्मा,पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष  रवीश चंद्र सिन्हा उर्फ बंटा,कंचन पटेल, क्षेत्रीय प्रभारी प्रदुमन श्रीवास्तव, जिला विस्तारक विजय कुमार सिंह सहित एनडीए के घटक दलों के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!