Breaking News

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर,खगड़िया में साइबर सेनानी ग्रुप सक्रिय




लाइव खगड़िया : बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया सहित अन्य साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस-पब्लिक व्हाट्स एप ग्रुप ‘साइबर सेनानी’ समूह के गठन का निर्णय लिया था.जिसमें थाना,अनुमंडल एवं जिला स्तर पर ग्रुप का गठन किया जाना था.इस आलोक में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय साइबर सेनानी ग्रुप का गठन कर जिले में त्रिस्तरीय प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है.इस संदर्भ में एसपी के द्वारा बताया गया है कि जिले में थाना व अनुमंडल स्तर पर भी साइबर सेनानी व्हाट्स एप ग्रुप का गठन किया जा चुका है.गौरतलब है कि जिलास्तरीय साइबर सेनानी समूह में पुलिस पदाधिकारी,विधायक, सांसद, पत्रकार, पंचायत व नगर प्रतिनिधि, समाजसेवी,चिकित्सक, राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य सहित विभिन्न क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिक को शामिल किया गया है.साथ ही कुछ इसी तर्ज पर जिले में थाना व अनुमंडल स्तर पर भी व्हाट्स एप ग्रुप का गठन किया गया है.




उल्लेखनीय है कि साइबर सेनानी समूह अवांछित तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए जाने वाले नकारात्मक व भ्रामक संदेशों का खंडन करेंगे.पुलिस व जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित किए जाने की दिशा में भी समूह अपनी सार्थक भूमिका निभाएगा. दरअसल,बिहार पुलिस के निर्देश पर साइबर सुरक्षा के लिए जन जागरूकता को ले समूह का गठन किया गया है.बताया जाता है कि वाट्सएप के साइड इफेक्ट से बचने के लिए यह समूह मील का पत्थर साबित होगा.ग्रुप के माध्यम से स्थानीय स्तर पर साइबर अपराधों की निगरानी में आसानी होगी और साथ ही साथ समाज को अफवाहों से बचाए रखने भी ग्रुप एक सार्थक भूमिका निभायेगा.बिहार पुलिस का यह अभियान राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति 2013 का अनुगमन करते हुए शुरू किया गया है.जिसमें साइबर सुरक्षा के लिए जन जागरूकता हेतु व्यापक अभियान पर बल दिए जाने को प्राथमिकता दी गई है.


Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!