Breaking News

पुलिस सप्ताह के अवसर पर मानसी में मैराथन दौड़ का आयोजन




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी रेलवे मैदान में पुलिस सप्ताह के अवसर पर लगभग 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.जिसे अभियान एएसपी (अभियान) राजकुमार राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया.

मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी मानसी के रेलवे मैदान मानसी से मानसी बाजार,सैदपुर,बलहा पंचायत होते हुए पुन: रेलवे मैदान पहुंचे.जिसमें बालक वर्ग में लक्ष्मण कुमार को प्रथम, वरुण कुमार को द्वितीय एवं गुलशन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि बालिका वर्ग में आरती कुमारी ने प्रथम, अनुपमा कुमारी ने द्वितीय एवं चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया.




मौके पर एएसपी (अभियान) राजकुमार राज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस-पब्लिक रिलेशन में सुधार होगा और आगे भी बेहतर कार्यक्रम पुलिस के द्वारा आयोजित किया जाएगा.जबकि मानसी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष चौधरी के द्वारा प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.वहीं उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होने से युवा गलत लत का शिकार होने से बचेगा.

मौके पर नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,पूर्व मुखिया टुनटुन प्रसाद सिंह, सरपंच शशि भूषण सिंह, मुखिया नरेश सहनी, वार्ड संघ के अध्यक्ष सह जदयू नेता हीरानंद सिंह, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सिंह, शंकर सिंह, आनंद गुप्ता, रौशन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, प्रभात कुमार मुन्ना, मिथुन कुमार, पप्पू रजक, मनीष कुमार, अमृत राज, अभिषेक कुमार, मोहम्मद आलम राही, मोहम्मद कमरान आलम, नवजोत कुमार, विनोद कुमार बिट्टू आदि मौजूद थे.



Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!