Breaking News

माघी पूर्णिमा पर अगुवानी घाट में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था में डुबकी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : माघी पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को जिले के प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.वहीं श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना किया.इस दौरान सामाजिक  सरोकार से जुड़ा व्हाट्सएप ग्रुप ‘हमारा परबत्ता’ के सदस्यों के द्वारा महिलाओं के लिए कपड़े बदलने हेतु चेंज रुम, नि:शुल्क जल की व्यवस्था के साथ जनहित होमियो क्लीनिक की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था.

परंपरा के अनुसार अधिकांश श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के पश्चात गंगा घाट पर ही दही-चूड़ा का आनंद लिया.इसके लिए पारंपरिक तरीके से लोग पूरी तैयारी के साथ घाट पर पहुंचे थे.घाट पर लगने वाले एकदिवसीय मेला में चाट-पकौड़े,जलेबी,भूंजा की दुकानें सजी थी.साथ ही लोग घरेलू उपयोग की सामग्री भी वहां लगी दुकानें से खरीदते नजर आये.




माघी पुर्णिमा के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ दर्जनो लोगों ने अपने-अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया.साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तरीके से गंगा मईया की पूजा किया और गंगा मां को छागड़ चढाते हुए देखे गये.अगुवानी घाट पर दिनभर हर हर गंगे से वातावरण गुंजयमान रहा.वहीं पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु गंगा तट से गंगाजल तथा मिट्टी भी अपने-अपने साथ ले गये.बताया जाता है कि आज संग्रह किया गया गंगाजल को विशेष पवित्र माना जाता है.जिसका उपयोग घर पर पूजा के अवसर पर किया जाता है.

अगुवानी गंगा घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर जिले के अतिरिक्त आसपास के अन्य जिले से भी श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचे थे.श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से गोगरी नारायणपुर बांध एवं अगुवानी-महेशखुंट मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही.

मौके पर गोगरी के डीएसपी प्रमोद कुमार झा,परबत्ता के बीडीओ रविशंकर कुमार सहित परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल-बल के साथ विधि व्यवस्था को संभालते नजर आये.


Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!