Breaking News

जिंदगी की कठिन राहों पर आगे बढ़ती प्रीति, घायलावस्था में Exam में हुई शामिल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिंदगी के कठिन राहों पर कभी-कभी ऐसे मोड़ भी आ जाते हैं जब तमाम परेशानियों के बावजूद इंसान को हिम्मत व सब्र से काम लेना पड़ता है और वक्त के ऐसे नाजुक मोड़ पर अपने सभी दर्द को भूलना पड़ता है.शायद इस लिए ही तो जिन्दगी का नाम जिन्दगी है.

कुछ इसी सोच के साथ बुधवार को जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी क्षेत्र में टेम्पू हादसे में घायल छात्रा जिले के परबत्ता प्रखंड के तेमथा निवासी पप्पू दास की पुत्री प्रीति कुमारी गुरुवार को इंटर की परीक्षा देने महेशखुंट के पटेल हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पहुंची और परीक्षा में शामिल हुईं.




उल्लेखनीय हे कि हादसे में प्रीति सहित स्वीटी एवं दो अन्य परीक्षार्थी घायल हो गये थे.बताया जाता है कि हादसे में बुरी तरह से जख्मी दोनों ही छात्रा को इलाज के लिए बुधवार को जब बेगूसराय ले जाया जा रहा था तो स्वीटी परीक्षा छूटने की गुहार लगाते हुए खुद को बचा लेने की गुजारिश उपस्थित लोगों से कर रही थी.जो दृश्य बेहद ही मार्मिक था.

मिली जानकारी के अनुसार स्वीटी के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है.करीब दस वर्षों से दोनों भाई-बहन का लालन-पालन उनके चाचा कर रहे हैं.बहरहाल स्वीटी का इलाज बेगूसराय में चल रहा है.जबकि उस हादसे के खौफनाक मंजर की गवाह बनी प्रीति गुरुवार को परीक्षा में शामिल हुई.जिसमें अभाविप के कृष्णा कांत झा की अहम भूमिका रही.वे घायलों के साथ जिले से लेकर बेगूसराय तक बने रहे.जिनकी पहल की भी काफी प्रशंसा हो रही है.


Check Also

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!