Breaking News

वायरल वीडियो प्रकरण में SP की बड़ी कार्रवाई, 2 दारोगा सहित 11 संस्पेंड




लाइव खगड़िया : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों से अवैध उगाही किये जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दारोगा एवं होमगार्ड के 9 जवानों को संस्पेंड कर दिया है.निलंबित होने वालों में जिले के महेशखुंट थाना के दारोगा हरेन्द्र सिंह,मानसी के दारोगा अनिल कुमार सिंह सहित मानसी थाना के होमगार्ड जवान विजय कुमार सिंह,नित्यानंद यादव,नबोध कुमार, रामविलास सिंह,संजय यादव एवं महेशखुंट थाना के होमगार्ड जवान संजय कुमार, नयन यादव,कपिलदेव यादव,रामविलास का नाम शामिल है.




उल्लेखनीय है कि सोशल साइट पर  वाहन चालकों से पुलिसकर्मी के द्वारा अवैध उगाही का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने एएसपी (अभियान) राजकुमार राज को मामले के जांच का आदेश दे दिया गया था.जिले के एनएच 31 पर ट्रक चालकों से वसूली करवाने के मामले में एएसपी ( अभियान) के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने महेशखुंट व मानसी थाना गश्ती दल के दो दारोगा एवं होमगार्ड के 9 जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबित होमगार्ड के जवानों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की गई है.बहरहाल एसपी की कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.



Check Also

खगड़िया में अलग – अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

खगड़िया में अलग - अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत

error: Content is protected !!