Breaking News

जाप कार्यकर्ताओं का मंथन, लोकसभा चुनाव लड़ने का निकला निष्कर्ष




लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिला कार्यालय में रविवार को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मंथन 2019-20 कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव 2019 और विधान सभा चुनाव 2020 में पार्टी के रणनीति पर चर्चा की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखिया कृष्णानंद यादव एवं संचालन जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रको्ष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी उपस्थित थे.वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा के उपरांत निष्कर्ष निकाला गया कि जाप खगड़िया लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और बताया गया कि पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस संदर्भ में घोषणा कर चुके हैं.




मौके पर पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रको्ष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जाप बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही है.जबकि प्रदेश के सत्ता पक्ष और विपक्ष सिर्फ इस मंथन में लगे रहते हैं कि किस जाति और किस पार्टी से गठबंधन करें.ताकि कुर्सी बचा रहे.वहीं उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी ही आंदोलन के माध्यम से लड़ाई लड़ रही है और आमजनों को न्याय दिलाने का काम कर रही है.

वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जाप और युवाशक्ति ही आमजनों का सुख-दुख के साथी हैं.सांसद पप्पू यादव भी यहां के विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हैं तथा उसका निदान निकालते रहे हैं.साथ ही बाढ़ एवं विभिन्न घटनाओं में वे पीड़ितों को आर्थिक मदद भी करते रहे हैं.

मौके पर  नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी, रणवीर कुमार,शिवराज यादव, जाप किसान प्रकोष्ठ  के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया, एसटीएसी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.नसीम उर्फ लम्बू, जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विक्की आर्य, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, जाप प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर साह, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष रवि चौरसिया, जाप नेता तरुण ठाकुर , अशोक कुमार पंत, आमिर खान, राजा कुमार, भोलू कुमार, सर्वजीत पांडे, अमृत कुमार, जवाहर कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!