Breaking News

खगड़िया के 102 एंबुलेंस कर्मी 1 से 7 फरवरी तक रहेंगे हड़ताल पर




लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मचारी 1 से 7 फरवरी तक हड़ताल पर रहेंगे.

इस संदर्भ में संगठन के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार पटेल एवं सचिव शशि कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि मामले की जानकारी जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से दे दी गई है.जबकि हड़ताल के दौरान बिहार राज्य कर्मचारी संघ (इंटक) के बैनर तले संगठन के 8 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी धरना-प्रदर्शन करेंगे.




वहीं बताया गया है कि सरकार और पी डी पी एल कंपनी के बीच कोई सार्थक बातचीत नहीं होने के कारण जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है और इसके सारी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी एवं जिला स्वास्थ्य समिति की होगी.

साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव,पुलिस अधीक्षक, सदर अस्पताल अधीक्षक, जिला श्रम अधीक्षक सहित रेफरल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को दिये जाने की बातें कही गई है.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!