Breaking News

विदाई समारोह में भावुक हो गये नप के कार्यपालक पदाधिकारी




लाइव खगड़िया : नगर परिषद् कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में बुधवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश जी का विदाई समारोह आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी एवं संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चन्द्रशेखर कुमार ने किया.मौके पर नगर सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में राजेश जी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा और वे जनहित से जुड़े कार्यों में रुचि लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर आवास योजना, शौचालय निर्माण आदि का निष्पादन करते रहे.साथ ही उन्होंने अतिरिक्त प्रभार में रहने के बावजूद भी नगर परिषद के काम को पेंडिंग नहीं रहने दिया.

साथ ही नगर उप सभापति सुनील कुमार पटेल,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव सहित वार्ड पार्षदों के द्वारा भी निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना किया गया.इस क्रम में उप नगर सभापति ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने अल्प कार्यकाल में प्रभार में रहने के बावजूद नगर के विकास एवं आम जनता के हित में किये कार्य में उनकी भूमिका सराहनीय रही है.जिसे सदैव याद रखा जायेगा.

जबकि पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि कुछ पदाधिकारी ऐसे होते है जो अपने कार्य से अपनी पहचान बनाते हैं. राजेश जी भी ऐसे ही पदाधिकारियों में शामिल हैं.जिन्होंने नगर परिषद् बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति के साथ तालमेल बनाकर काफी कम समय में ही सबके लिए आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित नगर परिषद् के अन्य लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.




मौके पर वार्ड पार्षद सोहन चोैधरी, दीपक चन्द्रवंशी,  विजय कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार, हेमा भारती, चन्द्रशेखर कुमार, रणवीर कुमार ने भी निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकाल की सराहना की.

इस अवसर पर वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी भी भावुक हो गये.वहीं नये कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इनके द्वारा जो कार्य किया गया है हम उस कार्य को आगे बढ़ायेंगे और दोगुनी उत्साह के साथ नगर परिषद् के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

मौके पर नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा, कनीय अभियंता रौशन कुमार, प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, सहायक विक्की कुमार, आशीष कुमार, सुबोध कुमार,  गगन कुमार सिन्हा, रोहित कुमार, राज अम्बेडर, विकास कमार, अभिमन्यु सिंह, चन्द्रशेखर चौधरी उपस्थित थे.

इसके पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के आवास योजना के 50 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!