Breaking News

इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन एक छात्रा निष्कासित

खगड़िया : जिले के 15 केन्द्रों पर मंगलवार से शुरू हुए इंटर की परीक्षा के पहले दिन ही एक मुन्ना भाई सहित कदाचार में लिप्त 6 छात्रों के निष्कासन से परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मच गया था.जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं ने सबक लिया और दूसरे दिन महज एक छात्रा के निष्कासन की खबर मिली.इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को गोगरी अनुमंडल के महेशखुंट स्थित एसपीएम उच्च विद्यालय राजधाम के परीक्षा केन्द्र से एक छात्रा के निष्कासन की सूचना मिली है.जो परीक्षा के प्रथम पाली में नकल करते हुए पाई गई और उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
वहीं दूसरे दिन की दूसरी पाली जिले के किसी भी केन्द्र से किसी छात्र के निष्कासन की खबर नहीं है.गौरतलब है कि जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली में कुल 5044 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था.जिसमें से 84 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे और 4960 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में 6 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में भाग लेना था और सभी उपस्थित रहे.इस प्रकार परीक्षा के दूसरे दिन 5050 छात्र-छात्राओं में से कुल 84 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.वहीं कुल 4966 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया.
दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए किये गये व्यापक इंतजाम दूसरे दिन भी जारी रहा.विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की सीमा के अंदर की सारी फोटो स्टेट की दुकाने आज भी बंद रही.वहीं सीसीटीवी व वीडियोाग्राफी के निगरानी में परीक्षा का संचालन होता रहा.साथ ही उड़नदस्ता टीम भी परीक्षा के दौरान जिले के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण करती रही.इसके पूर्व अभिभावकों के द्वारा बच्चों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान नकल नहीं करने की हिदायत दिया जाता रहा.

 

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!