Breaking News

प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया अगुवानी-सुलतानगंज पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानीघाट एवं सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन फोर लेन पुल सह सड़क की समीक्षा के क्रम में जिले के अगुवानी घाट स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैंप में गुरुवार को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज पाल ने जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार,बिहार राज्य पुल निगम व पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक किया.मौके पर पुल निर्माण के प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई.
साथ ही पुल के संपर्क पथ के लिये भू-अधिग्रहण में आ रही परेशानियों और उसके निदान पर भी व्यापक तौर पर विचार-विमर्श किया गया.मौके पर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि भूमि अधिग्रहण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.साथ ही उन्होंने निर्माण कम्पनी को चिन्हित जमीन सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया.



वहीं जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि चिन्हित जमीन का किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है.इस क्रम में जो किसान मुआवजे की राशि नहीं लेंगे उनकी राशि लारा कोर्ट मे जमा करा दिया जाएगा.बैठक के उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.मौके पर निर्माण कार्य मे तेजी लाने व सुरक्षा संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये गये.साथ ही परियोजना को तय समय में पूर्ण करने की बातें कही गई.मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी,कानून गो आनंद प्रकाश राम,डीडीसी रामनिरंजन सिंह,एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल,एसडीपीओ पी के झा,परबत्ता के बीडीओ सह सीओ रविशंकर कुमार,थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित बिहार राज्य पुल निगम के प्रबंध निर्देशक उमेश कुमार,अभियंता शाकिर अली,परियोजना अधीक्षक विजय कुमार,एस पी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक कुमार झा,प्रबंधक परवेज़ सुल्तान आदि उपस्थित थे.

Check Also

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

error: Content is protected !!