Breaking News

नशा मुक्त भारत द्वारा गंडक घाट पर चलाया गया सफाई अभियान





लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के राजाजान गंडक घाट पर सोमवार को नशा मुक्त भारत के बैनर तले साफ-सफाई अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया.

साथ ही मौके पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया.इस क्रम में घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि भारत देश की सांस्कृतिक विरासत,अटल आस्था तथा देश के एक चौथाई से ज्यादा आबादी की आवश्यकताओं की प्राप्ति का आधार नदी ही है.लेकिन पिछले कुछ सालों से गंगा सहित अन्य नदियों की अविरल धारा पर प्रदूषण के कारण संकट आ गया है.इसलिए सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों को भी नदी घाट साफ-सफाई के लिए आगे आना होगा.




वहीं नशा मुक्त भारत के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह संकट बढ़ते प्रदुषण के कारण आन पड़ी है और अब लोग जागरूक होकर नदी किनारे भी पौधा लगा रहे हैं.जबकि नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार ने कहा कि गंगा व अन्य नदियां हमारे जीविका का भी श्रोत रहा है.इसलिए नदी कि अविरल व निर्मल धारा को बचाने के लिए हमें आगे आना ही पड़ेगा.

मौके पर स्वराज क्लव के नितिश यादव, ग्रामीण दिनेश यादव, उषा देवी, शुशीला देवी आदि मौजूद थीं

Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!